माता लक्ष्मी सिर्फ धन की दायनी नहीं, वह समृद्धि की देवी हैं। उन्हीं से जीवन है, उन्हीं से सृष्टि का निर्माण होता है, वह ही सबका आरंभ हैं, उन्हीं पे ही सब कुछ अंत होता है। उनके बिना सृष्टि की शुरुआत भी नहीं होती। वह जीवन हैं, प्रकृति हैं, जल, ऊर्जा, वायु, प्राण, प्रकाश आदि का स्रोत हैं। उन्हीं से जीवित हैं सभी, उनके बिना तो सांस भी प्राणियों में नहीं।
Maa Lakshmi is not just the giver of wealth, she is the goddess of prosperity. Life exists because of her, the creation of the universe happens through her, she is the beginning of all things, and everything culminates in her. Without her, there is no beginning of creation. She is life, she is nature, the source of water, energy, air, life force, light, and the same. All beings are alive because of her; without her, even breath does not exist in living creatures.
Comments
Post a Comment